2 . विकास कार्य:
इसके अन्र्तगत भूमिका अर्जन कर उसे विकसित करना, उस पर आवासीय, व्यवसायिक तथा औद्योगिक इकाइयों के निर्माण हेतु भूखण्ड बनाना, उन्हें बेचना तथा आवासीय/व्यवसायिक इकाइयों का निर्माण कराकर उसे जनता के लोगों को प्रचलित नियमों/विनियमों के अधीन आवंटित करना है। अभी तक रायबरेली विकास प्राधिकरण ने आवासीय/व्यवसायिक इकाइयों का पर्याप्त निर्माण कराया है। आवासीय योजनाओं में यथास्थिति पार्कों एवं अन्य जनोपयोगी सुविधाओं का प्राविधान किया जाता है।